HomeMarkets51% तक टूटा ये डिफेंस स्टॉक, खरीदने का सही मौका ?

51% तक टूटा ये डिफेंस स्टॉक, खरीदने का सही मौका ?

पिछले कुछ महीनों से डिफेंस स्टॉक में गिरावट जारी है. कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Stock) का शेयर भी 52 सप्‍ताह के हाई लेवल से 51 फीसदी टूट चुका है. इस शेयर ने जनवरी 2021 से जुलाई 2024 तक 15 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है. ऑर्डर बुक की बात करें तो यह 30 जून 2024 तक 22,587 करोड़ रुपये थी, जिसमें जहाज निर्माण में 21,587 करोड़ रुपये और जहाज-मरम्मत अनुबंधों में 1,000 करोड़ रुपये शामिल हैं.

8 जुलाई 2024 को यह अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर था, जो अब 51% से अधिक गिर चुका है. केंद्रीय बजट 2024-25 में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय को सरकार का आवंटन 2,377.49 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2015 में यह लगभग 1,029 करोड़ रुपये था. बजट के बाद से ऐलान के बाद इसके शेयरों में और तेजी देखी गई थी. शुक्रवार को इसके शेयर 5 फीसदी टूटकर 1,447.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले वित्तीयसलाहकार की मदद जरुर लें

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here