HomeETFsETF Investment: मोटा पैसा कमाने के लिए अपनाएं 7,14,21,28 वाला फॉर्मूला, ऐसे...

ETF Investment: मोटा पैसा कमाने के लिए अपनाएं 7,14,21,28 वाला फॉर्मूला, ऐसे करें निवेश

आज के समय में निवेश करना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन, अगर सही रणनीति से निवेश न करें तो नुकसान होने का खतरा रहता है। ऐसे में वित्तीय सलाहकार भी कहते हैं कि निवेश करने से पहले सही रणनीति जरूर अपनाएं। ETF भी इन्वेस्टमेंट के लिए काफी पॉपुलर ऑप्शन में से एक है। इसमें भी निवेश करके आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है। अगर ईटीएफ की तुलना म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से करें तो पिछले कुछ सालों में ईटीएफ ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है।

निवेश करने का सही समय क्या है?

ईटीएफ में निवेश का सही समय सेलेक्ट करना बेहद जरूरी है। अगर सही रणनीति अपनाकर इसमें निवेश नहीं करते हैं तो भविष्य में नुकसान होने का खतरा बना रहता है। एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि ईटीएफ में निवेश का सही समय तब है जब शेयर बाजार या ईटीएफ इंडेक्स में गिरावट आए यानी ‘Buy on Dips’। इसे ऐसे समझें कि अगर 5 दिन में स्टॉक मार्केट में गिरावट आ रही है तब आप ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। अगर आप 50,000 रुपये तक का निवेश करते हैं तो एकमुश्त निवेश न करें, बल्कि निवेश राशि को पांच भाग में बांट दें। फिर जिस दिन शेयर बाजार में गिरावट आए उस दिन 10-10 हजार रुपये करके निवेश करें

कैसे काम करता है 7, 14, 21, 28 फॉर्मूला

ईटीएफ में निवेश के लिए निवेशक 7, 14, 21, 28 फॉर्मूला भी अपना सकते हैं। 7, 14, 21, 28 महीने की तारीख है। आपको इस तारीख को निवेश करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर अगर आप 20,000 रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो आपको महीने की 7 तारीख को 5,000 रुपये फिर 14 तारीख को 5,000 रुपये और इसी तरह 21 तारीख को 5,000 रुपये और 28 तारीख को 5,000 रुपये का निवेश करना चाहिए। ज्यादा अच्छे से समझने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें

latest articles

explore more

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here