HomeMutual FundsSIP में इन्वेस्ट करें तो कितने साल में बन जाएंगे करोड़पति, यहां...

SIP में इन्वेस्ट करें तो कितने साल में बन जाएंगे करोड़पति, यहां मिलेगा सटीक जवाब

आज के समय में करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट बेहद ही आसान तरीका है. इसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट आपके अकाउंट से डेबिट हो जाता है. एसआईपी में इंवेस्टर को कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न मिलता है, इसलिए यह भारत में निवेशकों के बीच धीरे-धीरे पॉपुलर होता जा रहा है. सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ने पहली बार दिसंबर में 26,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. यह म्यूचुअल फंड्स में लॉन्ग टर्म के इंवेस्टमेंट में स्मॉल इंवेस्टर्स के बढ़ते इंटरेस्ट को दर्शाता है.

दिसंबर में इंवेस्टर्स का कंट्रीब्यूशन

साल 2024 के दिसंबर में एसआईपी में इंवेस्टर्स का कंट्रीब्यूशन 26,459 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर 2024 में 25,320 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, म्यूचुअल फंड (एमएफ) फोलियो दिसंबर में बढ़कर 22.50 करोड़ हो गया, जो कि पिछले महीने 22.02 करोड़ था.

अगर आप भी एसआईपी करने की योजना बना रहे हैं तो आइए जानते हैं 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये और 5,000 रुपये के SIP कंट्रीब्यूशन से 1 करोड़ के फाइनेंशियल गोल को हासिल करने में आपको कितने समय लगेंगा. यह कैल्कुलेशन सालाना 12 परसेंट रिटर्न और हर साल एसआईपी अमाउंट में 10 परसेंट की बढोतरी पर बेस्ड है.

1,000 रुपये की मंथली SIP

अगर आप सालाना 10 परसेंट स्टेप-अप के साथ हर महीने 1,000 रुपये का निवेश करते हैं और हर साल 12 परसेंट तक रिटर्न पाने की उम्मीद है, तो आप 31 साल में लगभग 1.02 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं.

2,000 रुपये की मंथली SIP

इसी तरह से महीने के 2,000 के SIP में सालाना 10 परसेंट स्टेप-अप के साथ हर साल 12 परसेंट के रिटर्न पर 27 सालों में आप 1.15 करोड़ रुपये तक जमा लेंगे.

3,000 हजार रुपये की SIP
महीने में 3,000 रुपये की SIP सालाना 10 परसेंट की रेट से आगे बढ़ते हुए 12 परसेंट एनुअल रिटर्न पर 24 साल में 1.10 करोड़ रुपये हो जाएगी. इस टर्म में आपकी कुल इंवेस्ट की गई राशि 31.86 लाख रुपये और रिटर्न 78.61 लाख रुपये होगा.

5,000 रुपये की SIP पर रिटर्न

अगर आप SIP के तहत हर महीने 5,000 रुपये तक का इंवेस्टमेंट करते हैं, तो यह एनुअली 10 परसेंट की रेट से बढ़ते हुए 12 परसेंट वार्षिक रिटर्न पर 24 साल में 1.10 करोड़ रुपये जमा करने में आपकी मदद करेगी. इस दौरान आपका कुल निवेश 31.86 लाख रुपये होगा और रिटर्न 78.61 लाख रुपये होगा.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here