HomeMarketsशेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले जानें स्मॉल कैप, मिडकैप और...

शेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले जानें स्मॉल कैप, मिडकैप और लार्ज कैप में अंतर

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश का मन बना चुके हैं, तो आपको एक बार कंपनी की कैटेगरी पर गौर जरूर करना चाहिए. जिससे बाद में आपको पछताना नहीं पड़ेगा. दरअसल, पिछले कुछ महीनों में स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. हाई रिटर्न देख निवेशक स्मॉल कैप की तरफ भागने लगे. लेकिन जब मार्केट में गिरावट का दौर आता है तो सबसे ज्यादा स्मॉल कैप और मिडकैप में गिरावट आती है. आइए स्मॉल कैप, मिडकैप और लॉर्ज कैप में अंतर समझते है

लार्ज कैप (Large Cap)
आमतौर पर जिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) 20,000 करोड़ से ज्यादा होता है, वे लार्ज कैप कंपनी कहलाती है. ऐसी कंपनियों को लार्ज कैप शेयर या लार्ज कैप कंपनी भी कहा जाता है. एक लार्ज कैप कंपनी का अपने उद्योग में वर्चस्व होता है. लार्ज कैप कंपनी की ग्रोथ संतुलित होती है.बाजार के उतार-चढ़ाव का इन पर मिडकैप और स्माल कैप की तुलना में कम असर पड़ता है. मार्केट करेक्‍शन पर इनमें ज्‍यादा अस्थि‍रता देखने को नहीं मिलती. ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट इनमें निवेश को सुरक्षित मानते हैं

मिड कैप (Midcap)

आमतौर पर जिस कंपनी का Market Capitalization या मार्केट वैल्यू 5000 करोड़ रुपये से 20000 करोड़ रुपये तक होता है, वे सभी कंपनी मिड कैप श्रेणी में आती है. एक मिड कैप कंपनी अपने उद्योग में एक उभरती खिलाड़ी होती है. इस तरह की कंपनियों में तेजी से बढ़ने और भविष्य में लार्ज कैप बनने की संभावना होती है. कुछ मिड कैप कंपनियां बहुत तेजी से ग्रोथ करती हैं.

स्मॉल कैप (Small Cap)

लार्ज कैप और मिड कैप के बाद जो कंपनियां आती हैं, वह स्माल कैप कहलाती है. जिस कंपनी का मार्केट वैल्यू (मार्केट कैप) 5000 करोड़ रुपये से कम होता है, वो स्माल कैप कंपनी मानी जाती है. खासकर नई कंपनियां स्मॉल कैप कैटेगरी में आती हैं. कुछ ऐसी कंपनियां भी बेहद कम समय में बहुत आगे निकल जाती हैं. इस तरह की कंपनियों में तेजी से बढ़ने और भविष्य में एक मिड कैप कंपनी बनने की संभावना होती है. स्मॉल-कैप कंपनियां हाई रिस्‍क और हाई रिटर्न दोनों संभव है. इनकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है, लेकिन अगर चीजें ठीक न हो तो बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here