HomeETFsNifty Bees में Investment की पूरी Strategy, कम रिस्क में मिलेगा...

Nifty Bees में Investment की पूरी Strategy, कम रिस्क में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

निप्पॉन इंडिया का Nifty Bees ETF कम रिस्क के साथ अधिक रिटर्न देने के मामले में इन्वेस्टर्स की पसंदों में से एक बना हुआ है. इसकी स्थापना करीब 22 साल पहले हुई थी और इसने अब तक निवेशकों को 15.13 फीसदी का सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रिटर्न) दिया है. इसका AUM 34 हजार करोड़ रुपए का हो चुका है. Nifty Bees में 50 बड़ी कंपनियों के शेयर हैं जिनकी वित्तीय स्थिति बहुत बेहतर है. ये नए आए शेयरों की तरह बहुत तेजी से नहीं भागते बल्कि धीरे-धीरे ऊपर चढ़ते हैं. हालांकि, इन शेयरों में रिस्क कम होता है और ये बाजार में आने वाली किसी विषम परिस्थिति को अन्य नए शेयरों के मुकाबले बेहतर तरीके से हैंडल करते हैं. पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो इसने लगभग 19% का और पिछले पांच सालों की बात करें तो 106% का रिटर्न दिया है.

Nifty Bees Investment Strategy

नोट- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है.

latest articles

explore more

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here