HomeInvestmentsकंपाउंडिंग की ताकत: करोड़पति बनने का आसान फॉर्मूला, 8-4-3 के फॉर्मूले से...

कंपाउंडिंग की ताकत: करोड़पति बनने का आसान फॉर्मूला, 8-4-3 के फॉर्मूले से करें निवेश

आज के समय में हर कोई स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करना चाहता है लेकिन इंवेस्टमेंट कैसे करें? निवेश की शुरुआत कितने से करें? अक्सर ये सारी बातें लोग नहीं समझ पाते. आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बताएंगे, जो न सिर्फ आपकी इस प्रॉब्लम को खत्म कर देगा. बल्कि ये फॉर्मूला पैसों को बढ़ाने का शानदार तरीका है. यह आपको करोड़पति बनने में मदद कर सकता है, सबसे पहले कंपाउंडिंग की पावर को समझते हैं

Power of Compounding

इसमें मूल निवेश पर ब्याज मिलता है फिर ये ब्याज मूल रकम में जुड़ने के बाद इस पर भी ब्याज मिलता है. यानी ब्याज पर भी ब्याज. इस तरह लंबे समय में कम्पाउंडिंग के जरिए आपका निवेश एक बड़ी रकम में तब्दील हो सकता है. ये है कम्पाउंडिंग की ताकत , यानी जितने ज्यादा समय के लिए निवेश किया जाएगा उतना ही अच्छा हमें कंपाउंडिंग का असर देखने को मिलेगा.

8-4-3 का आसान फॉर्मूला

अगर आपने हर महीने 30,000 रुपये एसआईपी करने का प्लान बनाया है. वहीं आप अपने निवेश पर अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मानते हैं. यहां 8-4-3 रूल से अगर कैलकुलेशन करें तो पहले 8 साल में आपकी दौलत बढ़कर 50 लाख रुपये हो जाएगी. वहीं निवेश जारी रखने पर अगले 4 साल में आपकी दौलत 50 लाख से बढ़कर 1 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी. इसके बाद आपके एसआईपी की वैल्यू 1 करोड़ से 1.5 करोड़ होने में 3 साल लगेंगे.

16वें साल से दिखेगा जादू

पहले हम 15 साल तक के निवेश की बात कर चुके हैं, जिस दौरान आपकी दौलत बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये हो जाएगी. अब 15 साल बाद भी अगर निवेश बनाए रखते हैं तो आपको 16वें साल से असली जादू दिखेगा. अब उसी स्कीम में आपका पहले की तरह निवेश जारी रहा तो 1.50 करोड़ से 2 करोड़ दौलत पहुंचने में यानी अगला 50 लाख हासिल करने में सिर्फ 2 साल लगेंगे. वहीं 2 करोड़ से 50 लाख बढ़कर 2.50 करोड़ होने में 1 साल 8 महीने लगेंगे. फिर 2.50 करोड़ से 3 करोड़ होने में 1 साल 4 महीने, फिर 3 करोड़ से 3.50 करोड़ होने में 1 साल 3 महीने लगेंगे. इसके बाद 3.50 करोड़ से 4 करोड़ होने में सिर्फ 1 साल लगेगा. इसके बाद से हर साल आपकी दौलत 50 लाख रुपये बढ़ती जाएगी. ये सब कंपाउंडिंग की पावर से होता है

ETF में कैसे होती है Compounding

ETF में कंपाउंडिंग की पावर समझने के लिए ये वीडियो देखें

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here